Our Star Connection

( MEET OUR STAR COLLECTOR AUTOGRAPH COLLECTORS CLUB OF INDIA )



दीपक शर्मा


Deepak Saharma


वर्ष 2019 में लेखक के तौर पर दीपक जी की पहली पुस्तक "भारतीय अंतरिक्ष नायक राकेश शर्मा" प्रकाशित हुई, जो देश के प्रथम अंतरिक्ष यात्री श्री राकेश शर्मा जी के जीवन वह अंतरिक्ष यात्रा पर आधारित थी।

वर्ष 2000 से दीपक शर्मा ऑटोग्राफ संग्रह के शौक से जुड़े हुए हैं। दीपक शर्मा का नाम अंतरिक्ष यात्रियों के सर्वाधिक ऑटोग्राफ फोटो के विशेष संग्रह के लिए वर्ष 2006 से निरंतर लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में राष्ट्रीय रिकॉर्ड के रूप में दर्ज है तथा साथ ही साथ उन्हें इस विशेष संग्रह के लिए रूसी दूतावास, नई दिल्ली द्वारा सम्मानित किया जा चुका है।

 

मेरे पास कुछ 300 एस्ट्रोनॉट्स के ऑटोग्राफ हैं। 2001 में जब मैं क्लास 11 में था तब मुझे पहला ऑटोग्राफ मिला था। वो साउथ अफ्रीका के क्रिकेटर लांस क्लूजनर जो 1999 के वर्ल्ड कप में मैन ऑफ सीरीज रहे थे। मैं उनकी परफॉर्मेंस देख उनका फैन बन गया। मैंने उनको शुभकामनाएं देते हुए एक लेटर लिखा था और उसके जवाब में उन्होंने अपना ऑटोग्राफ किया हुआ फोटो भेजा। इससे प्रेरित होकर मैं और लोगों को लेटर लिखने लगा और इस ऑटोग्राफ कलेक्शन की दुनिया में मेरी एंट्री हुई।

 

धीरे-धीरे लोगों के बारे में पढ़ते-पढ़ते एक बार मैं नील आर्मस्ट्रांग के बारे में पढ़ा और मुझे लगा कि एस्ट्रोनॉट एक ऐसा फील्ड है जहां बहुत लिमिटेड ऑटोग्राफ कलेक्टर हैं। इसकी वैल्यू भी बहुत थी। वैसे हर ऑटोग्राफ की वैल्यू होती है और इस बात को हम नेगलेक्ट नहीं कर सकते। मेरे लिए महत्वपूर्ण ये भी है कि हम ऑटोग्राफ द्वारा सिलेब्रिटीज से खुद को कनेक्ट भी कर पाते हैं और वो पर्सनलाइज्ड ऑटोग्राफ बहुत खास होते हैं। बहुत बार ये भी होता है कि एक सेलिब्रिटी ने हमारे लिए 2-4 ऑटोग्राफ साइन किया है तो हम उन एक्स्ट्रास को एक्सचेंज भी करते हैं उनसे जिनके पास वो ऑटोग्राफ हों जिन्हे हम पाना चाहते हैं। इससे सबका कलेक्शन बढ़ता है। हम अपने सेलिब्रिटीज को पर्सनलाइज्ड लेटर्स लिख सकते हैं या हमें न्यूजपेपर से भी पता चलता है कि सेलिब्रिटीज हमारे शहर में रहे हैं तो हम उनसे मिलकर ऑटोग्राफ ले सकते हैं और अपना कलेक्शन बढ़ा सकते हैं। इसे बढ़ाना हमारे इंटरेस्ट लेवल और पेशेंस पर निर्भर करता है।

 

ऑटोग्राफ कलेक्शन के लिए जागरूकता बढ़ाने की ज़रूरत है क्योंकि सेल्फी के मुकाबले ऑटोग्राफ की कीमत ज़्यादा होती है। मेरे कलेक्शन में एपीजे अब्दुल कलाम का ऑटोग्राफ मेरे लिए बहुत खास है। मैं अपने कलेक्शन में नील आर्मस्ट्रांग, अटल बिहारी वाजपेई, फुटबॉलर मेस्सी और रोनाल्डो के ऑटोग्राफ शामिल करना चाहूंगा।

 

 

Copyright © 2024 Autograph Collectors Club of India. All Rights Reserved. Designed & Developed By Arisu App Solutions Pvt Ltd